Loading election data...

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक स्थगित करने पर सहमत होने के बाद उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई की तिथि 11 अप्रैल तय की है. यह मामला सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरी शंकर की पीठ के समक्ष आया था. उन्होंने निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 5:14 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक स्थगित करने पर सहमत होने के बाद उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई की तिथि 11 अप्रैल तय की है. यह मामला सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरी शंकर की पीठ के समक्ष आया था.

उन्होंने निर्देश दिया कि मामले को आज ही सुनवाई के लिए उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाये. मुख्य सचिव की ओर से पेश हुए वकील विवेक चिब ने नोटिस रद्द करने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रकाश को ‘‘जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने को कहा गया था, लेकिन उन्हें ना तो शिकायत की प्रति दी गयी और ना ही उसपर जवाब देने का अवसर.
‘समिति की ओर से बुलायी गयी बैठक में शामिल नहीं होने के बाद सदन की अवमानना के लिए मुख्य सचिव के खिलाफ 21 फरवरी को विशेषाधिकार हनन कार्यवाही की सिफारिश की थी. दिल्ली विधानसभा की समिति ने कल प्रकाश पर आरोप लगाया कि उन्होंने विशेषाधिकार नोटिस के उल्लंघन के संबंध में उच्च न्यायालय से ‘‘झूठ’ बोला है

Next Article

Exit mobile version