ऐसा हुआ तो सीरिया में बदल जाएगा भारत : श्री श्री रविशंकर
नयी दिल्ली : अयोध्या मसले का हल कोर्ट के बाहर तलाशने की कोशिश में लगे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को अयोध्या विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो सीरिया में बदल जाएगा भारत. उन्होंने मीडिया से अयोध्या मसले पर […]
नयी दिल्ली : अयोध्या मसले का हल कोर्ट के बाहर तलाशने की कोशिश में लगे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को अयोध्या विवाद पर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो सीरिया में बदल जाएगा भारत. उन्होंने मीडिया से अयोध्या मसले पर बातचीत करते हुए कहा, इस देश के भविष्य को ऐसे चंद लोग जो संघर्ष पर ही अपना अस्तित्व समझते हैं, उनके हवाले मत करिये. यहां शांति रहने दीजिये. हमारे देश को सीरिया जैसा नहीं बनना चाहिए. ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें…
अयोध्या मुद्दे पर श्री श्री रविशंकर ने मौलान नदवी से की बात, बोले – निकलेगा हल
* रविशंकर ने कहा, हमारा प्रयत्न जारी है
Is desh ke bhavishya ko aise chand log jo sangarsh par hi apna astitva samajhte hain, unke hawale mat kariye. Yahan shanti rehne dijiye. Hamare desh ko Syria jaise nahi banana chahiye. Aisi harkat yahan ho jaaye to satyanash ho jaayega: Sri Sri Ravishankar #Ayodhya pic.twitter.com/kTrsbbXt54
— ANI (@ANI) March 5, 2018