परीक्षा में लड़कियों की आपत्तिजनक तरीके से तलाशी लेने के मामले की जांच हो : शिवसेना
मुंबई : शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने पुणे के एक संस्थान द्वारा चलाये जा रहे एक स्कूल में 12वीं कक्षा की परीक्षा देने आयी छात्राओं की कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से तलाशी लेने के मामले की जांच की मांग की है. शिवसेना की विधान पार्षद नीलम गोरहे ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, […]
मुंबई : शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने पुणे के एक संस्थान द्वारा चलाये जा रहे एक स्कूल में 12वीं कक्षा की परीक्षा देने आयी छात्राओं की कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से तलाशी लेने के मामले की जांच की मांग की है.
शिवसेना की विधान पार्षद नीलम गोरहे ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘लोनी कलभोर में एमआईटी द्वारा संचालित एक स्कूल में करीब 30 छात्राएं परीक्षा देने आयी थीं. लड़कियों ने शिकायत की कि नकल रोकने के लिए तलाशी लेने के नाम पर उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा गया.’
गोरहे ने दावा किया, ‘लेकिन मुझे राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने बताया कि छात्राओं की इस तरह से तलाशी लेने का कोई प्रावधान नहीं है.’ भाजपा विधायक मेधा कुलकर्णी ने कहा कि उन्होंने विनोद तावड़े के समक्ष यह मुद्दा उठाया है, जिन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जायेगी.
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाकर्मियों का यह पूरी तरह अस्वीकार्य व्यवहार है.’ विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और राकांपा नेता अजित पवार ने भी स्कूल प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ‘जिन्होंने अपमानजनक तरीके से लड़कियों की तलाशी ली.’