सर्जिकल हमला कर सुंजावन आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड को सेना ने किया ढेर

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में मार गिराया. उसे पिछले महीने हुए सुंजावन आतंकी हमले का षड्यंत्रकारी बताया गया है. सेना के अनुसार एक विशेष सूचना के आधार पर उसकी एक छोटी टीम ने विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर अवंतीपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 10:33 PM

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में मार गिराया. उसे पिछले महीने हुए सुंजावन आतंकी हमले का षड्यंत्रकारी बताया गया है. सेना के अनुसार एक विशेष सूचना के आधार पर उसकी एक छोटी टीम ने विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर अवंतीपुरा में हटवार इलाके को घेर लिया और एक घर पर ‘सर्जिकल हमला’ किया.

सेना के अनुसार इस अभियान में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर वकास मारा गया, जो जम्मू के सुंजावन सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले का और दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के एक शिविर पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था.

सेना ने कहा कि इस मुठभेड़ में कोई असैन्य नागरिक हताहत नहीं हुआ है तथा अन्य कोई नुकसान भी नहीं हुआ है. वकास के मारे जाने के बाद जैश के मंसूबों को झटका लगा है, जिसके एक और कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रेय को इसी इलाके में 17 दिसंबर को मार दिया गया था.

अधिकारियों के अनुसार 2017 में कश्मीर घाटी में घुस आया पाकिस्तानी नागरिक वकास आतंकी संगठन के आपरेशन कमांडर के तौर पर काम कर रहा था और उसने दक्षिण कश्मीर के त्राल से आत्मघाती हमलावरों को जम्मू भेजा था, जहां उन्होंने 10 फरवरी को सेना के शिविर पर हमला किया था.

Next Article

Exit mobile version