भाजपा ने दी सफाई कहा, मोदी का इरादा राजीव का अपमान करने का नहीं

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और उन्होंने केवल एक तथ्य सामने रखने के लिए 1982 की उस घटना का उल्लेख किया था जिसमें आंध्रप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री का सार्वजनिक रुप से तिरस्कार हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 8:44 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और उन्होंने केवल एक तथ्य सामने रखने के लिए 1982 की उस घटना का उल्लेख किया था जिसमें आंध्रप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री का सार्वजनिक रुप से तिरस्कार हुआ था. भाजपा नेता एम वेंकैया नायडु ने यहां कहा कि उस घटना के बाद कांग्रेस की चुनावों में बुरी गत बनी थी और इस बार भी आंध्रप्रदेश की जनता सत्तारुढ दल को ‘‘सबक सिखाने’’ जा रही है.

उन्होंने कहा, यह तथ्य है कि 2 फरवरी 1982 को राजीव गांधी ने मुख्यमंत्री अंजैया का हवाईअड्डे पर सार्वजनिक रुप से तिरस्कार किया था. राजीव उस समय केवल कांग्रेस नेता थे और सरकार में उनके पास कोई पद नहीं था. उन्होंने अंजैया का सार्वजनिक रुप से तिरस्कार किया. उनके अनुसार अंजैया ने बाद में कहा था कि उस घटना से उन्हें बहुत अधिक पीडा हुई है.

नायडु ने सफाई दी, ‘‘मोदी ने केवल इस संदर्भ में दिवंगत राजीव गांधी से संबंधित उस घटना का जिक्र किया था. इसे किसी के अपमान के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए. यह तो तथ्य है कि तत्कालीन आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री का तिरस्कार किया गया था, जिसकी कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पडी थी.’’ उन्होंने कहा, इस बात के दस्तावेजी सुबूत हैं कि 1982 की उस घटना में राजीव गांधी हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर अंजैया पर चिल्लाए थे.

मोदी की ओर से उस घटना का उल्लेख किए जाने पर प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने पूर्व प्रधानमंत्री का ‘‘अपमान’’ किया है. उन्होंने इसे ‘‘नीच राजनीति’’ बताया था, जिसे मोदी ने अपनी पिछडी जाति से जोडते हुए पलटवार किया. नायडु ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का हर बयान और कदम आजकल उन पर उल्टा पड रहा है.

Next Article

Exit mobile version