अगरतला : विधानसभा चुनाव में वामदल को पछाड़कर भारी जीत हासिल करने वाली भाजपा की आेर से त्रिपुरा के नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गयी है. मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सूबे के नये मुख्यमंत्री के तौर पर विप्लव देव के नाम पर फैसला ले लिया गया है. इसके साथ ही विधायक दल की बैठक में यह फैसला भी लिया गया है कि जिष्णु देव उप मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे. हालांकि, विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही इस बात की अटकलें लगायी जाने लगी थीं कि भाजपा विप्लव देव को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चयन कर सकती है.
इसे भी पढ़ेंः त्रिपुरा चुनाव: सीएम कैंडिडेट की रेस में विप्लव कुमार देव सबसे आगे
गौरतलब है कि विप्लव देव त्रिपुरा प्रदेश भाजपा इकार्इ के अध्यक्ष हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद से मुख्यमंत्री के तौर पर विप्लव देव का नाम दावेदारों में सबसे आगे चल रहे थे. मौजूदा वामदल के मुख्यमंत्री माणिक सरकार के बाद विप्लव देव का चेहरा जनता में ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है.
इसका कारण यह है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति के तहत अब तक उन्होंने अपने काम को जमीनी स्तर पर रखने में कामयाबी हासिल की है, उससे पार्टी आलाकमान उन पर आगे भी भरोसा रख सकती है. पार्टी ने उन्हें वनमालीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था.