22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत में सुधार नहीं, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

पणजी : गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंगलवार की देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल से अमेरिका के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निजी सचिव रूपेश कुमावत ने मंगलवार की देर रात बताया कि सेहत में सुधार न होते देख लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों […]

पणजी : गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंगलवार की देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल से अमेरिका के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निजी सचिव रूपेश कुमावत ने मंगलवार की देर रात बताया कि सेहत में सुधार न होते देख लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने पर्रिकर को इलाज के लिए अमेरिका जाने की सलाह दी है. हालांकि, मनोहर पर्रिकर ने इस बात की जानकारी सोमवार को ही दी थी कि वे बेहतर इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं.

एक वीडियो संदेश के जरिये मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि यह यहां के डॉक्टरों की ओर से दिये जाने वाली सलाह पर इलाज के लिए अमेरिका जायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और राज्य के नागरिकों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया था.

इसे भी पढ़ें : मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर बिगड़ी, गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

इसके अलावा, मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को पुणे से मुंबई आने के पहले राज्य के मुख्य सचिव धर्मेंद्र शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पी कृष्णमूर्ति के साथ में बैठक की थी और उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए मंत्रिमंडलीय सलाहकार समिति का गठन भी कर दिया है.

पैंक्रियाज में परेशानी होने की वजह से पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को बीती 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें 22 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी, लेकिन पैंक्रियाज में दोबारा परेशानी आने की वजह से बीते सोमवार को एक बार फिर अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें