मुंबई : दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने गिरफ्तारी के पहले अंडवर्ल्ड डॉन से बात की थी. इस बात का खुलासा खुद कासकर ने किया है. कासकर ने मंगलवार को थाणे की एक अदालत को बताया कि उसने अपनी गिरफ्तारी से पहले दाऊद से फोन पर बात की थी. उसके इस कबूलनामे के बाद जज ने कहा कि वह दाऊद इब्राहिम का फोन नंबर बताए. इस पर कासकर ने सफाई दी कि जिस नंबर से फोन आया था वह उसके फोन पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था.
थाणे पुलिस ने कासकर और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ पिछले साल दर्ज फिरौती के तीसरे मामले में इकबाल कासकर को पुलिस हिरासत में देने की मांग की. मामला मुंबई का है जहां श्याम सुंदर अग्रवाल नामक एक शख्स ने बोरिवली में एक प्लॉट खरीदा था. कासकर के लोगों ने अग्रवाल को धमकी दी और करोड़ों रुपये की फिरौती ली. यही नहीं कासकर ने प्लॉट भी किसी और को सौंपने देने को मजबूर किया.
कासकर के वकील श्याम सुंदर केसवानी ने कोर्ट से कहा कि उसे डायबिटीज और पैर में चोट की वजह से इलाज की जरूरत है जिसके बाद जज ने पुलिस से कहा कि कासकर का किसी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं. कासकर 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में रहेगा.