कर्नाटक के लोकायुक्त को ऑफिस में घुसकर चाकू से कई बार गोदा, हमलावर गिरफ्तार
बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक शख्स ने राज्य के लोकायुक्त पी विश्वनाथ शेट्टी पर ऑफिस में घुस कर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने जस्टिस शेट्टी पर चाकू से कई वार किये. उन्हें तुरंत माल्या अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालतअब खतरे से बाहर बतायी जा रही है. […]
बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक शख्स ने राज्य के लोकायुक्त पी विश्वनाथ शेट्टी पर ऑफिस में घुस कर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने जस्टिस शेट्टी पर चाकू से कई वार किये.
उन्हें तुरंत माल्या अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालतअब खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस ने आरोपी शख्स को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया.
खबरों के मुताबिक, लोकायुक्त पर यह हमला उनके ऑफिस के भीतर एक शिकायतकर्ता ने किया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला तेजस शर्मा ने किया.
Bengaluru: Visual of the person who stabbed the Karnataka Lokayukta Justice Vishwanath Shetty at his office in Bengaluru. He has been taken into custody by the police. pic.twitter.com/QeaVd9QL6y
— ANI (@ANI) March 7, 2018
बताया जा रहा है कि आरोपी तेजस लोकायुक्त ऑफिस बाहर शिकायतकर्ताओं के साथ खड़ा था. वह लोकायुक्त से मिलने के लिए आया था.
आनन-फानन में लोकायुक्त विश्वनाथ शेट्टी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रदेश के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी अब खतरे से बाहर हैं.
#Visuals from the Karnataka Lokayukta office in Bengaluru: Lokayukta Justice Vishwanath Shetty was stabbed. The accused has been taken into custody by the police. pic.twitter.com/C7KkXCtSZs
— ANI (@ANI) March 7, 2018
मामले में सुरक्षा में हुई चूक सामने आ रही है, साथ ही इस बात की जांच हो रही है कि आरोपी हथियार के ऑफिस में घुसने में कामयाब कैसे हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अस्पताल पहुंचकर लोकायुक्त का हालचाल जाना.
A person stabbed the Lokayukta in Bengaluru, the accused has been taken into custody: Karnataka Home Minister Ramalinga Reddy in Bengaluru pic.twitter.com/4CAqrokufX
— ANI (@ANI) March 7, 2018
बतातेचलें कि पी विश्वनाथ शेट्टी कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व जज भी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल जनवरी में कर्नाटक का लोकायुक्त के रूप में शपथ ली थी.
मामलेके प्रत्यक्षदर्शी वकील जय अन्ना ने बताया, एक व्यक्ति ने जज की हत्या करने की कोशिश की. उसने जज को तीन बार चाकू से मारा. जज फर्श पर गिर गये. आप देख सकते हैं कि किस तरह की सुरक्षा सिद्धारमैया सरकार ने हमें उपलब्ध करायी है. हालात बेहद खराब हैं.
इधर,इस घटना के बाद से कर्नाटक सरकार आलोचनाओं से घिर गयी है. जेडी (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकायुक्त की संस्था को मारने की कोशिश कर रही है और यह हमला सिर्फ एक झटका है.
वहीं, कर्नाटक भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, लोकायुक्त पर हमला निदंनीय है. इससे यह साबित होता है कि सिद्धारमैया के कर्नाटक में अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है.
खबरों के मुताबिक, जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी पर प्रहार करने वाले तेजस शर्मा पर पहले भी कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी तेजस को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उसने लोकायुक्त पर चाकू से वार क्यों किया. इसके साथ ही, पुलिस लोकायुक्त कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना के बारे में और जानकारी हासिल हो सके.