राजमार्ग का इस्तेमाल करने वालों लोगों के लिए टोल फ्री नंबर, एेप, गडकरी ने की शुरुआत
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले लोग अब किसी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1033 डायल कर मदद मांग सकेंगे. इसके अलावा वे मोबाइल एेप सुखदयात्रा के जरिये सड़क और टोल प्लाजा पर देरी के बारे में तत्काल आधार पर सूचना प्राप्त कर सकेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले लोग अब किसी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1033 डायल कर मदद मांग सकेंगे. इसके अलावा वे मोबाइल एेप सुखदयात्रा के जरिये सड़क और टोल प्लाजा पर देरी के बारे में तत्काल आधार पर सूचना प्राप्त कर सकेंगे.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को टोल फ्री नंबर 1033 और मोबाइल एेप की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके पीछे विचार यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है.
सुखदयात्रा मोबाइल एेप को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने विकसित किया है. इससे राजमार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों को सशक्त किया जा सकेगा.
यह एेप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एेप स्टोर पर उपलब्ध है. मंत्री ने कहा कि इस एेप के जरिये यात्री किसी सड़क की गुणवत्ता या किसी सड़क दुर्घटना या राजमार्ग पर किसी तरह गड्ढे की जानकारी डाल सकेंगे.
इससे यात्रियों को टोल प्लाजा पर लगने वाले समय, राजमार्ग पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मसलन पाॅइंट आॅफ इंटरेस्ट, हाईवे नेस्ट-नेस्ट मिनी की सूचना तत्काल मिल पायेगी.
इस एेप से फास्टैग टैग भी खरीदा जा सकेगा. टोल फ्री नंबर के जरिये प्रयोगकर्ता किसी आपात या गैर आपात स्थिति की सूचना दे सकेंगे. राजमार्ग से संबंधित कोई जानकारी दे सकेंगे.