29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : अमित शाह आैर सीतारमण की मौजूदगी में नेफ्यू रियो ने ली नगालैंड के सीएम पद की शपथ

कोहिमा : नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो गुरुवार को चौथी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले लिया है. इसके लिए कोहिमा में आयोजित एक भव्य समारोह में रक्षा मंत्री गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव आदि […]

कोहिमा : नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो गुरुवार को चौथी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले लिया है. इसके लिए कोहिमा में आयोजित एक भव्य समारोह में रक्षा मंत्री गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव आदि मौजूद थे. इस समारोह में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आैर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री काॅनरेड संगमा भी मौजूद थे.

इसके पहले, राज्यपाल पीबी आचार्य ने रियो को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उनसे 16 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. रियो इससे पहले तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राज्यपाल ने कहा था कि उनको रियो के समर्थन में भाजपा के 12 विधायकों के अलावा जद(यू) के एक और एक निर्दलीय विधायक का पत्र मिला है. एएनडीपीपी के पास 18 विधायक हैं.

इसे भी पढ़ेंः नेफ्यू रियो 11 कैबिनेट मिनिस्टर के साथ चौथी बार नगालैंड के सीएम की आज लेंगे शपथ

हाल में हुए विधानसभा चुनावों में 60 सदस्यीय विधानसभा में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 26 सीटें मिली थीं. एनडीपीपी-भाजपा गठजोड़ को 30 सीटें मिली हैं और उनको दो अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. उनके अलावा, नेशनलस्टि पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने भी रियो सरकार को समर्थन देने का भरोसा दिया है. उसके दो विधायक हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री टीआरजेलियांग ने मंगलवार शाम को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने तक जेलियांग से अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें