लोकसभा में हंगामा प्रश्नकाल बाधित, पीएनबी धोखाधड़ी और आंध्र को विशेष दर्जा देने की मांग
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस, तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) और कुछ अन्य दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज आरंभ होने के कुछ मिनटों बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर […]
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस, तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) और कुछ अन्य दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज आरंभ होने के कुछ मिनटों बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआती तीन दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद आज चौथे दिन भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा के कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित रही . सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. सदस्यों ने भी उनको बधाई दी. प्रश्नकाल आरंभ होते ही कांग्रेस ने पीएनबी धोखाधड़ी का मुद्दा उठाया तो तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए.