रेलवे की घोषणा, देश के सभी प्रमुख स्टेशन पर लगेगा सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन
नयी दिल्ली : देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आज महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेल ने एक बार फिर दोहराया है. रेलवे ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का वादा करते हुए देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन लगाने […]
नयी दिल्ली : देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आज महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेल ने एक बार फिर दोहराया है. रेलवे ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का वादा करते हुए देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन लगाने का अभियान शुरू किया है. आज रेलवे ने हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा के जरिये भी महिलाओं को सुरक्षा दिलाने की वादा किया.
Indian Railways has reiterated its commitment to provide sanitary pads to women, one step ahead of social responsibility. A campaign has been launched to install sanitary napkin vending machines at stations of the country. #NariShakti4NewIndia pic.twitter.com/klUiRzp8kL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 8, 2018