14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिग्नेश शाह को मिला कसाब और जंदल का लाकअप

मुंबई: एनएसईएल घोटाला मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए फाइनेंशियल टैक्नोलोजीज एंड मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज (एमसीएक्स) के प्रमोटर जिग्नेश शाह को उसी लाकअप में रखा गया है जिसमें कभी 26 : 11 मुंबई हमले के आतंकवादियों अजमल कसाब और अबू जंदल को रखा गया था. पुलिस कमीश्नरेट परिसर के भीतर तीन मंजिला इमारत में […]

मुंबई: एनएसईएल घोटाला मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए फाइनेंशियल टैक्नोलोजीज एंड मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज (एमसीएक्स) के प्रमोटर जिग्नेश शाह को उसी लाकअप में रखा गया है जिसमें कभी 26 : 11 मुंबई हमले के आतंकवादियों अजमल कसाब और अबू जंदल को रखा गया था.

पुलिस कमीश्नरेट परिसर के भीतर तीन मंजिला इमारत में शाह का पूछताछ कक्ष सह शयनकक्ष स्थित है. इमारत की पहली मंजिल पर यह वही लाकअप है जिसमें 26 : 11 के हमलावर अजमल कसाब और उसके सहयोगी अबु जंदल को अलग अलग समय में पूछताछ के दौरान रखा गया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाकअप के भीतर कोई पंखा या तकिया नहीं है. 5600 करोड रुपये के एनएसईएल घोटाले में गिरफ्तार शाह को दोपहर में और रात में भोजन परोसा गया. इसके अलावा उन्हें सुबह में और बीती शाम चाय भी दी गयी. अधिकारी ने इसके साथ ही बताया कि उन्हें ‘‘चावल, रोटी, दाल तथा रसे वाली सब्जी दी गयी.’’ शाह ने लाकअप में बहुत अधिक बातचीत नहीं की.

लाकअप को किसी आरोपी को रखने के लिए सर्वाधिक सुरक्षित स्थान समझा जाता है क्योंकि वहां किसी नागरिक या आगंतुक को प्रवेश की अनुमति नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें