सिंगापुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सिंगापुर के दौरे पर हैं. वे वहां ली क्वान यू स्कूल में लोगों को पब्लिक पॉलिसी पर संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने यहां अपने संबोधन में कहा कि हम आरंभ से ही भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेलड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति का बहुत घातक स्वरूप इन दिनों हिंदुस्तान में अपनी जड़ें जमा रहा है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं और अगले चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को हरा देंगे.
उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं जम्मू कश्मीर गया तो मैंने खुद को दु:खी पाया. मैंने देखा कि एक गलत राजनीतिक निर्णय, नीति निर्माण वर्षों और वर्षों तक प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत की सफलता भारतीय लोगों की वजह से है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस सफलता में हिस्सा नहीं है. इसको सोचने के लिए नयी किताब लिखनी होगी.
LIVE: CP Rahul Gandhi addresses a gathering at the Lee Kuan Yew School of Public Policy. #RGinSingapore #IndiaAt70 https://t.co/fk8eTzHTlg
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
कांग्रेसअध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति के रूप में मैंने उन लोगों से भी प्यार करना सीखा है जो मुझे नापसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के प्रति कभी कटुता अनुभव नहीं करता हूं, यहां तक की उन लोगों के प्रति भी जो मेरा विरोध करते हैं.
कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधने अपने संबोधन में कहा किभारत की सफलता भारतीय लोगों की वजह से हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस सफलता में हिस्सा नहीं है, इसको सोचने के लिए एक किताब लिखनी होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों के साथ जुड़ते हैं, आप लोगों को साथ लाते हैं, आप लोगों के साथ काम करते हैं, आप लोगों पर भरोसा करते हैं यह काम करता है. मैंने खुद के लिए इसे महसूस किया है.