स्किल इंडिया ने 35 लाख से अधिक महिलाओं को बनाया सशक्त

नयी दिल्ली : कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा है कि सरकार द्वारा जुलाई 2015 के बाद शुरू स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से 35.56 लाख से अधिक महिलाओं को हुनरमंद बना कर उनके जीवन में बदलाव लाया गया है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 10:57 PM

नयी दिल्ली : कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा है कि सरकार द्वारा जुलाई 2015 के बाद शुरू स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से 35.56 लाख से अधिक महिलाओं को हुनरमंद बना कर उनके जीवन में बदलाव लाया गया है.

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्किल इंडिया मिशन ने इन महिलाओं को हुनर सिखा कर बेहतर और सुरक्षित आजीविका में सक्षम बनाया है.

बयान के अनुसार, इस मिशन के तहत सरकार महिलाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने, उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने तथा स्थायी विकास के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एमएसडीई विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्त्री-पुरुष को बढ़ावा देने को प्रयासरत है.

बयान के मुताबिक सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाय) के तहत 17.72 लाख महिलाओं तथा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) एमएसडीई की कार्यकारी शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की योजनाओं के तहत 16 लाख से अधिक महिलाओं को अल्पकालिक/दीर्घकालिक प्रशिक्षण दिलाया गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार निगम अपने 350 से अधिक प्रशिक्षण साझेदारों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से शुल्क आधारित प्रशिक्षण का संचालन कर रहा है. इसमें 3 महीने से एक साल तक के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं.

महिलाओं को आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं, निर्माण, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट सेवाएं, शिक्षा व कौशल विकास सेवाएं, टेक्सटाईल व परिधान, इलेक्ट्रानिक्स व आईटी हार्डवेयर, ब्यूटी एवं वैलनैस, हेल्थकेयर और रीटेल जैसे क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया गया है.

इसी तरह एमएसडीई के तहत सर्वोच्च संस्था प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) इस दौरान अब तक 1.84 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुका है. यह संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर व्यावसायिक प्रशिक्षण व रोजगार सेवाओं के विकास के लिए काम करता है.

Next Article

Exit mobile version