नयी दिल्ली : डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) से भी अच्छी खबर आ गयी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म किये जाने के बाद सीबीएसइ ने आवेदन करने की तारीख भी 12 मार्च तक बढ़ा दी है. NEET 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 मार्च थी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर 12 मार्च, 2018 शाम साढ़े पांच बजे तक कर दीगयी है. अभ्यर्थी 13 मार्च की रात 11:50बजे तक आॅनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.’ देशभर में मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा छह मई को होगी.
ज्ञात हो कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रेशन के लिए ‘आधार’ के अलावा अन्य पहचान पत्रों को भी अनुमति दे दीथी. इससे पहले बोर्ड ने ‘आधार’ को पंजीकरण के लिए अनिवार्य बना दिया था.