12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 में भाजपा को उखाड़ फेंकने की सोनिया गांधी ने ली शपथ, पढ़ें क्या कहा

मुंबई: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में आने नहीं देंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने यह शपथ ली. सोनिया गांधी ने अहम बयान देते हुए कहा कि मुझे स्वाभाविक तौर पर भाषण देना नहीं आता, इसलिए लोग मुझे नेता नहीं […]

मुंबई: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में आने नहीं देंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने यह शपथ ली. सोनिया गांधी ने अहम बयान देते हुए कहा कि मुझे स्वाभाविक तौर पर भाषण देना नहीं आता, इसलिए लोग मुझे नेता नहीं बल्कि भाषण पढ़ने वाला कहते थे.

मनमोहन सिंह को पीएम बनाने के सावाल पर उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मनमोहन सिंह मुझसे बेहतर होंगे क्योंकि मैं अपनी सीमाओं के बारे में जानतीं थी. यही वजह रही कि हमने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस को संगठन के स्तर पर लोगों से जुड़ने का नया तरीका विकसित करने की आवश्‍यकता है.

सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की क्षमताओं में भरोसा भी जताया.

कॉन्कलेव में सोनिया ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सब कुछ बदला, मैं नहीं चाहती थी कि राजीव गांधी राजनीति में कदम रखें, मैं भी राजनीति में आने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन राजनीति में नहीं आती तो लोग मुझे कायर कहते, कांग्रेस मुश्किल में थी तो फैसला बदला, फिर मैं राजनीति में आयी.

सोनिया ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा का जुमला चुनावी मुद्दा होगा, भाजपा सरकार जनता के उम्मीदों पर खरी नहीं सकी है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, आगे भी अच्छे नतीजे देखने का मिलेंगे और कर्नाटक में भी दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद हमें है.

उन्होंने कहा कि विरोधियों को भाजपा मुकदमों में फंसाकर कमजोर करने का काम कर रही है. मुझे खोखलों नारों और जुमलों पर विश्वास नहीं, हम भाजपा को दोबारा सत्ता में नहीं आने देंगे, 2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी, मुझे देश की जनता पर पूरा भरोसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें