मुंबई: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में आने नहीं देंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने यह शपथ ली. सोनिया गांधी ने अहम बयान देते हुए कहा कि मुझे स्वाभाविक तौर पर भाषण देना नहीं आता, इसलिए लोग मुझे नेता नहीं बल्कि भाषण पढ़ने वाला कहते थे.
सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की क्षमताओं में भरोसा भी जताया.
कॉन्कलेव में सोनिया ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सब कुछ बदला, मैं नहीं चाहती थी कि राजीव गांधी राजनीति में कदम रखें, मैं भी राजनीति में आने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन राजनीति में नहीं आती तो लोग मुझे कायर कहते, कांग्रेस मुश्किल में थी तो फैसला बदला, फिर मैं राजनीति में आयी.
उन्होंने कहा कि विरोधियों को भाजपा मुकदमों में फंसाकर कमजोर करने का काम कर रही है. मुझे खोखलों नारों और जुमलों पर विश्वास नहीं, हम भाजपा को दोबारा सत्ता में नहीं आने देंगे, 2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी, मुझे देश की जनता पर पूरा भरोसा है.