…जब सोनिया गांधी ने कहा मैं इटालियन नहीं भारतीय हूं
मुंबई : इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कल सोनिया गांधी ने एक बार फिर भारत के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को उजागर किया. दरअसल हुआ यह कि इस कॉंन्क्लेव में एक इटालियन आर्किटेक्ट सोनिया गांधी के पास आया और उनसे इटैलियन भाषा में अपना परिचय देकर बात करने लगा और कहा कि मैं भी इटली […]
मुंबई : इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कल सोनिया गांधी ने एक बार फिर भारत के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को उजागर किया. दरअसल हुआ यह कि इस कॉंन्क्लेव में एक इटालियन आर्किटेक्ट सोनिया गांधी के पास आया और उनसे इटैलियन भाषा में अपना परिचय देकर बात करने लगा और कहा कि मैं भी इटली से हूं.
सोनिया गांधी से सहर्ष उनसे बातचीत की लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति से यह कहा कि मैं मूल रूप से तो इटली की हूं, लेकिन अब मैं भारतीय हूं. इस कॉन्क्लेव में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह बांटने की राजनीति करते हैं. 2019 के चुनाव में भाजपा को जनता उखाड़ फेंकेंगी और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके लिए हमारी पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.