भारत-फ्रांस के बीच हुए 14 समझौते, बोले पीएम मोदी- हम जमीन से आसमान तक मिलकर कर रहे हैं काम
नयी दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साझा बयान जारी किया. दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद भारत और फ्रांस ने सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने वाले 14 समझौते किये. दोनों देशों के बीच गोपनीय सूचना की […]
नयी दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साझा बयान जारी किया. दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद भारत और फ्रांस ने सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने वाले 14 समझौते किये. दोनों देशों के बीच गोपनीय सूचना की सुरक्षा पर भी समझौता हुआ.
अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस और भारत की एक मंच पर उपस्थिति एक समावेशी, समृद्ध व शांतिमय विश्व के लिए एक सुनहरा संकेत है. आज वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए जो देश साथ-साथ चल सकते हैं वे हैं भारत और फ्रांस. यह दो समर्थ देशों के बीच साझेदारी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में फ्रांस द्वारा दिये गये सहयोग का हम स्वागत करते हैं. मैं राष्ट्रपति मैक्रों और उनके प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आप और मैं यहां साथ-साथ खड़े हैं. हम 2 बड़े लोकतंत्र देशों के नेता होने के साथ-साथ 2 समृद्ध और समर्थ विरासतों के उत्तराधिकारी भी हैं. आज हमारी यह मुलाकात 2 समान विचारवाली सभ्यताओं का समागम और संगम है.
आगे उन्होंने कहा कि भारत की डिग्री फ्रांस में मान्य होगी. हम मानते हैं कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों के उज्जवल भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण आयाम है हमारे लोगों से सीधा संबंध. हम चाहते हैं कि हमारे युवा एक दूसरे के देश को जानें, एक दूसरे के देश को देखें, समझें, काम करें, ताकि हमारे संबंधों के लिए हजारों तैयार हो.
पीएम मोदी ने कहा कि जमीन से आसमान तक कोई ऐसा विषय नहीं है जिसमें भारत और फ्रांस साथ मिलकर काम ना कर रहें हो.
वहीं, साझा बयान जारी करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने कहा कि हमारे भारत के साथ मजबूत ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. भारत और फ्रांस के बीच रक्षा क्षेत्र में भी मजबूत रिश्ते रहे हैं. हम उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे.