सुरेश प्रभु को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
नयी दिल्ली : वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इनमें अशोक गजपति राजू के जिम्मे नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा था. वहीं […]
नयी दिल्ली : वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इनमें अशोक गजपति राजू के जिम्मे नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा था. वहीं वाइएस चौधरी विज्ञान व प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री थे.
The President of India, as advised by the Prime Minister, has directed that Suresh Prabhu, Cabinet Minister shall be assigned the charge of the Ministry of Civil Aviation, in addition to his existing portfolio: Rashtrapati Bhawan
— ANI (@ANI) March 10, 2018
नागरिक उड्डयन मंत्री का पद रिक्त होने के बाद सुरेश प्रभु को अतिरिक्त प्रभार के रूप में मंत्रालय सौंपा गया है. बता दें कि सुरेश प्रभु ने मोदी सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं. रेलवे में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए उनके मंत्रालय में फेरबदल किया गया था और पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था.