राजस्थान : गैंगरेप कर वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया, प्राथमिकी दर्ज
कोटा : राजस्थान के बारां जिले में छह युवकों ने 40 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने आज बताया कि घटना एक महीने पहले की है. पीड़िता ने वीडियो का पता चलने के बाद बारां जिले […]
कोटा : राजस्थान के बारां जिले में छह युवकों ने 40 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने आज बताया कि घटना एक महीने पहले की है. पीड़िता ने वीडियो का पता चलने के बाद बारां जिले के महिला पुलिस थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा376 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बारां महिला पुलिस थाना के प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि महिला कोटा में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में काम करती थी. उसने पांच मार्च को छह युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि एक महिना पहले अपने ससुराल वालों से मिलने के लिए जब वह बारां पहुंची थी, तभी इनमें से एक आरोपी चेतन मीणा(21) उसे मोटरबाइक से ससुराल पहुंचाने के बहाने समसपुरा गांव के निकट किसी सुनसान जगह पर ले गया. पीड़िता चेतन से परिचित थी.
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद पांच अन्य भी मीणा के साथ आ गये और बारी बारी से सबने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मोबाइल फोन पर इस घटना का वीडियो भी बनाया. उन्होंने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने उसे उसके ससुराल के निकट छोड़ दिया और यह धमकी दी कि अगर उसने किसी से भी इस घटना का जिक्र किया तो वे उसके परिवार वालों की हत्या कर देंगे. एसएचओ ने बताया कि सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए मामला बारां के डीएसपी को सौंप दिया गया है.