राज्यसभा चुनाव : केरल से जदयू (शरद गुट) के उम्मीदवार होंगे वीरेंद्रकुमार

तिरुवनंतपुरम : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शरद यादव की अगुवाईवाले धड़े की केरल इकाई ने अपने प्रदेश अध्यक्ष एमपी वीरेंद्रकुमार को राज्यसभा चुनावों के लिए राज्य से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. वीरेंद्रकुमार राज्य में सत्ताधारी माकपा की अगुवाईवाले एलडीएफ के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे. जदयू (शरद गुट) के महासचिव शेख पी हारिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 6:23 PM

तिरुवनंतपुरम : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शरद यादव की अगुवाईवाले धड़े की केरल इकाई ने अपने प्रदेश अध्यक्ष एमपी वीरेंद्रकुमार को राज्यसभा चुनावों के लिए राज्य से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. वीरेंद्रकुमार राज्य में सत्ताधारी माकपा की अगुवाईवाले एलडीएफ के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे.

जदयू (शरद गुट) के महासचिव शेख पी हारिस ने बताया कि राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए 82 साल के वीरेंद्रकुमार को उम्मीदवार बनाने का फैसला यहां पार्टी की एक बैठक में लिया गया. उन्होंने कहा कि वीरेंद्रकुमार को उम्मीदवार बनाने का फैसला एकमत से लिया गया. बहरहाल, हारिस ने कहा कि वीरेंद्रकुमार 12 मार्च को निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के नाम और झंडे से जुड़ा विवाद अभी दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है.

जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा नीत राजग में शामिल होने के विरोध में वीरेंद्रकुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वीरेंद्रकुमार के इस्तीफे के कारण खाली हुई सीट पर ही 23 मार्च को चुनाव होने हैं. एलडीएफ समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में राज्यसभा चुनाव में जदयू (शरद गुट) के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया गया था. जदयू (शरद गुट) ने जनवरी में विपक्षी कांग्रेस की अगुवाईवाले यूडीएफ से नाता तोड़ लिया था. हारिस ने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि एलडीएफ की अगली बैठक में उन्हें सत्ताधारी मोर्चे का हिस्सा बनाने पर फैसला होगा.

Next Article

Exit mobile version