भारतीय माता-पिता बच्चों को स्कूल के काम में मदद करने में दिखाते हैं ज्यादा दिलचस्पी
नयी दिल्ली/लंदन : भारतीय माता- पिता अपने बच्चों को विद्यालय से जुड़े कार्य करने में मदद देने के मामले में दुनिया भर के सबसे अच्छे अभिभावकों में से एक हैं. यही नहीं वह अपने देश में शिक्षा मानकों से संतुष्ट होने के मामले में भी सबसे ज्यादा आशावादी लोग हैं. ब्रिटेन की वर्के फाउंडेशन द्वारा […]
नयी दिल्ली/लंदन : भारतीय माता- पिता अपने बच्चों को विद्यालय से जुड़े कार्य करने में मदद देने के मामले में दुनिया भर के सबसे अच्छे अभिभावकों में से एक हैं. यही नहीं वह अपने देश में शिक्षा मानकों से संतुष्ट होने के मामले में भी सबसे ज्यादा आशावादी लोग हैं.
ब्रिटेन की वर्के फाउंडेशन द्वारा कराये गये ग्लोबल पेरेंट्स सर्वे में दुनिया के29 देशों के27,000 माता- पिता ने हिस्सा लिया. इस सर्वेक्षण में अभिभावकों के रवैये और प्राथमिकताओं की तुलना की गयी थी. भारत के माता- पिता अपने बच्चों को शिक्षा के मामले में मदद करने में 95 फीसदी के साथ सबसे आगे हैं और वे बच्चों को विद्यालय में दिये गये कार्यों को पूरा करवाने में भी ज्याद समय बिताते हैं.
इस मामले में 62 फीसदी के साथ वह एक सप्ताह में सात या इससे ज्यादा घंटे बिताते हैं.