नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची में 9 राज्यों से 18 नामों की घोषणा की गयी है.
जिसमें झारखंड से समीर उरांव को टिकट दिया गया है. वहीं यूपी से अशोक वाजपेयी सहित 7 नामों की घोषणा की गयी है. वहीं राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र यादव, आदिवासी नेता और विधायक किरोडी लाल मीणा, भाजपा के नेता मदन लाल सैनी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिये राजस्थान से भाजपा के उम्मीदवार होंगे.
The Bharatiya Janata Party Central Election Committee has decided the following names for the ensuing Biennial Elections to the council of states
(Rajya Sabha) of different states. pic.twitter.com/0cEJ6tfkzk— ANI (@ANI) March 11, 2018
भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिये पार्टी ने किरोडी मीणा, भूपेन्द्र यादव और मदन लाल सैनी नाम तय कियें है. भाजपा कार्यालय पर पार्टी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसकी घोषणा की है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरोडी मीणा एनपीपी के दो अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा ने किरोडी मीणा को राज्यसभा के चुनावों के लिये पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, वहीं राज्यसभा के सासंद भूपेन्द्र यादव और झुंझुंनू से भाजपा के नेता मदन सैनी के नाम राज्यसभा उम्मीदवारों के लिये तय किये गये है.
भाजपा के सांसद भूपेन्द्र यादव और कांग्रेस के दो सांसद अभिषेक मनु सिंघवी एवं नरेन्द्र बुढानिया का राज्यसभा का कार्यकल 3 अप्रैल 2018 को पूरा हो रहा है. राज्यसभा के चुनावों के लिये सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है.
नामांकनों की जांच 13 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मार्च है. 23 मार्च को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा और मतगणना उसी दिन 5 बजे की जायेगी.