24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु : जंगल की आग में फंसे 25 कॉलेज छात्र, एयर फोर्स ने 12 को सुरक्षित बाहर निकाला

थेनी : तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरांगनी पहाड़ के वन में अचानक आग लग जाने से एक पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में करीब 25 विद्यार्थी फंस गये. अब तक 12 विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया है. रक्षा मंत्री ने बताया कि 10-15 विद्यार्थी ( बचाये जाने के बाद) पहाड़ से नीचे आ रहे हैं. मुख्यमंत्री […]

थेनी : तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरांगनी पहाड़ के वन में अचानक आग लग जाने से एक पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में करीब 25 विद्यार्थी फंस गये.

अब तक 12 विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया है. रक्षा मंत्री ने बताया कि 10-15 विद्यार्थी ( बचाये जाने के बाद) पहाड़ से नीचे आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने विद्यार्थियों को बचाने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क किया था और रक्षा मंत्री थेनी के जिलाधिकारी के संपर्क में हैं.

सीतारमन ने कई ट्वीट कर बताया कि कोयंबटूर के समीप वायुसेना के सुलुर अड्डे से दो हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में सहायता पहुंचाने के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, कुरांगनी में20 विद्यार्थियों के जंगल में आग में फंसे होने के मुद्दे पर तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री के अनुरोध पर हमने वायुसेना को बचाव में मदद का निर्देश दिया है.

शाम करीब सात बजे सीतारमण ने ट्वीट किया कि उनकी थेनी के जिलाधिकारी से बात हुई है और उन्होंने बताया कि10-15 बच्चे पहाड़ से नीचे आ रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी के हवाले से बताया कि एक मेडिकल टीम भी मौके पर भेजी गयी है और समीप के चाय बागान के कर्मचारी भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं.

यहां अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय जनजातियों और अग्नि एवं बचाव सेवा एवं वनकर्मियों ने 12 विद्यार्थियों को बचाया है तथा अन्य को बचाने का प्रयास चल रहा है. पुलिस के अनुसार कोयंबटूटर और इरोड के विद्यार्थी कुरांगई- कोझुकु पहाड़ी क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे थे उसी दोरान पूर्वाह्न में अचानक आग लग गयी. जिले के पुलिस अधीक्षक वी बास्करण और राजस्व एवं वन अधिकारी फंसे हुए विद्यार्थियों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें