जम्मू-कश्मीर : सेना के मुठभेड़ में सुबह-सूबह तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के बाद सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सोमवार सुबह हुई है. इसमें सुरक्षाबलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले की विस्‍तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 8:25 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के बाद सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सोमवार सुबह हुई है. इसमें सुरक्षाबलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले की विस्‍तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.

इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः बांदीपुरा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

11 मार्च को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक चौकी पर कथित रुप से एकहथ गोला फेंका था. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया कि कुलगाम में( दमहाल हांजीपुरा में) संभवत: आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की18 वीं बटालियन की सुरक्षा चौकी परहथ गोला फेंका.’’ पुलिस के अनुसार एक पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और घटना की जांच शुरू हो गई थी. पुलिस ने कहा कि जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version