दिल्ली सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जारी है जंग, मुख्य सचिव ने लौटायी फाइल
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच की लड़ाई खत्म नहीं हुई. आम आदमी पार्टी और अधिकारी दोनों हार मानने के लिए तैयार नहीं है.इस लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली की जनता को हो रहा है. दोनों तरफ से अभी भी बयानबाजी का दौर जारी है. मुख्य सचिव ने रविवार को […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच की लड़ाई खत्म नहीं हुई. आम आदमी पार्टी और अधिकारी दोनों हार मानने के लिए तैयार नहीं है.इस लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली की जनता को हो रहा है. दोनों तरफ से अभी भी बयानबाजी का दौर जारी है.
मुख्य सचिव ने रविवार को बजट संबंधी फाइल वापस कर दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी जानकारी दी गयी. मीडिया में यह खबर सुर्खियों में रही. दोनों की तनातनी देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिलहाल दोनों के बीच सुलह होने की संभावना कम है. मुख्य सचिव और प्राशसनिक अधिकारियों की तरफ से इस लड़ाई को खत्म करने की पहल है तो मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल कोई कोशिश कर रहे हैं.
मामले पर किसने क्या कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा, यह हैरान करने वाली घटना है. बजट से कुछ ही दिन पहलेमुख्य सचिव ने वार्षिक बजट भाषण की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री की टिप्पणी वाली महत्वपूर्ण फाइल स्वीकार करने से मना कर दिया.
इस फाइल में मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक स्थापना की जवाबदेही तय करने का भी जिक्र था. दूसरी तरफ इस बयान के जवाब में कहा गया कि इन फाइलों को सोमवार को कामकाजी घंटे के दौरान भेजने के लिए कहा गया है. रविवार को छुट्टी होती है.