मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आप विधायक अमानतुल्ला को शर्तों के साथ मिली जमानत

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हाथापाई के मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान को आज जमानत दे दी. न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने ओखला से विधायक खान को कुछ शर्तों के साथ राहत प्रदान कर दी. उन्हें 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने खान पर उसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 12:40 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हाथापाई के मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान को आज जमानत दे दी. न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने ओखला से विधायक खान को कुछ शर्तों के साथ राहत प्रदान कर दी. उन्हें 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने खान पर उसी तरह की शर्तें लगायी हैं जैसी कि पूर्व में आप विधायक प्रकाश जारवाल पर लगायीगयी थीं. अदालत ने आज कहा, ‘‘याचिकाकर्ता (खान) जेल में 20 दिन से अधिक गुजार चुके हैं तथा आगे हिरासत में किसी और पूछताछ की आवश्यकता नहीं है. इसलिए याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा किया जाता है.’ दिल्ली पुलिस के वकील ने सुनवाई के दौरान स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि खान 12 आपराधिक मामलों में शामिल हैं जिनमें से तीन मामलों में वह आरोपमुक्त हो चुके हैं.

अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में गत नौ मार्च को आप विधायक प्रकाश जारवाल को इस चेतावनी के साथ जमानत दे दी थी कि भविष्य में इस तरह की कोई भी अवैध गतिविधि उनकी जमानत रद्द किए जाने का कारण बनेगी. देवली के विधायक जारवाल को गत 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. जारवाल और खान दोनों ही 19 फरवरी की मध्यरात्रि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव के साथ कथित मारपीट के आरोपी हैं. इससे पहले मजिस्ट्रेट अदालत ने दोनों विधायकों ‘‘हिस्टरी शीटर’ करार देते हुए और यह कहते हुए जमानत देने से मना कर दिया था कि मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version