Loading election data...

सपा के ”नरेश” ने भाजपा में शामिल होते ही करायी फजीहत, जया पर विवादित बयान से बवाल

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने सोमवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कुछ मिनट के अंदर ही अभिनेत्री से नेत्री बनीं जया बच्चन को फिल्मों में नाचने वाली बताकर हंगामा खड़ा कर दिया. उनके बयान को पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने अस्वीकार्य करार दिया. राज्यसभा में उनके बजाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 9:01 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने सोमवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कुछ मिनट के अंदर ही अभिनेत्री से नेत्री बनीं जया बच्चन को फिल्मों में नाचने वाली बताकर हंगामा खड़ा कर दिया.

उनके बयान को पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने अस्वीकार्य करार दिया. राज्यसभा में उनके बजाए जया बच्चन को तरजीह देने पर अग्रवाल आज समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.

भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के दौरान अग्रवाल ने कहा, फिल्मों में काम करने वाली से मुझे कमतर किया गया. ऐसे व्यक्ति के लिए मुझे टिकट ( राज्यसभा के लिए) नहीं दिया गया जो फिल्मों में नाचती है, फिल्मों में काम करती है. मैं इसे उचित नहीं मानता.

अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने यह टिप्पणी की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित भाजपा नेता मौजूद थे.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है. इसके कुछ घंटे बाद भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अग्रवाल के बयान की आलोचना की.

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनका स्वागत है. बहरहाल, जया बच्चन जी के खिलाफ उनके बयान अनुपयुक्त और अस्वीकार्य हैं. पहले कांग्रेस में रहे अग्रवाल हमेशा विवादों में रहे हैं. ऊपरी सदन में हिंदू देवताओं के खिलाफ बयान को लेकर भी वह विवादों में रहे थे.

अग्रवाल ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव के प्रति भी सम्मान दिखाया लेकिन कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार कमजोर हुआ है. अग्रवाल ने कहा कि वह बिना शर्त भाजपा में शामिल हो रहे हैं और कहा कि राज्यसभा चुनावों में उनका विधायक बेटा भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा की. राज्यसभा सदस्य के तौर पर अग्रवाल का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी में उनका स्वागत करते हुए गोयल ने कहा कि वह इसे मजबूत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version