नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सोमवार को गुजरात से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बावजूद अपना नामांकन पत्र नहीं भर पाये. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शुक्ला को सोमवार को दिन में पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे पार्टी हाईकमान की ओर से यह बताया गया कि उन्हें गांधीनगर जाकर गुजरात से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र भरना है. गुजरात सहित विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के लिए होनेवाले चुनावों में सोमवार को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है. इन सीटों के लिए आवश्यकता पड़ने पर 23 मार्च को चुनाव होंगे. सूत्रों के अनुसार समय कम होने के बावजूद शुक्ला ने दिल्ली से गांधीनगर जाने के लिए चार्टर्ड विमान का प्रबंध भी कर लिया. किंतु दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि अहमदाबाद में हवाई पट्टी की मरम्मत के कारण उनके विमान को वहां उतरने की अनुमति नहीं मिली है. इस कारण अंतिम समय पर उनका गांधीनगर जाना टल गया.
कांग्रेस ने रविवार को गुजरात से नारायणभाई राठवा और डॉ अमी याज्ञनिक को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की थी. गुजरात में राज्यसभा की खाली चार सीटों के लिए मतदान होना है. सोमवार को राठवा द्वारा बिल्कुल अंतिम समय में नामांकन भरे जाने के कारण इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि इस सीट से शुक्ला नामांकन भरेंगे. देरी का कारण पूछे जाने पर राठवा ने गांधीनगर में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेज हासिल करने के कारण विलंब हुआ. उधर, गुजरात से कांग्रेस नेता एवं पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने राजीव शुक्ला के नामांकन के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि ये सिर्फ पुष्टि करने के चक्कर में पता नहीं किसने यह अफवाह चलायी.