गांधीनगर : राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस में अंतर्कलह सोमवार को सामने आ गया. दरअसल, पार्टी के नेता पीके वलेरा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकनपत्र दाखिल किया, जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक किरीट सिंह राणा को तीसरे उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है.
गुजरात से रिक्त हो रही चार सीटों के लिए वलेरा और राणा सहित सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इन सीटों पर 23 मार्च को चुनाव होगा. नामांकनपत्र दाखिल करने की समय सीमा सोमवार को दोपहर तीन बजे तक थी. समय सीमा समाप्त होने से पहले आखिरी आधे घंटे में सोमवार को तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने अमीबेन यागनिक और आदिवासी नेता नारण राठवा को मैदान में उतारा है. हालांकि, पूर्व आईएएस अधिकारी एवं गुजरात कांग्रेस के मौजूदा महासचिव वलेरा के मैदान में उतरने से चुनाव दिलचस्प हो गया है.
वलेरा ने कांग्रेस के कुछ विधायकों के समर्थन से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि, इससे पहले पार्टी के दो आधिकारिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. वलेरा से करीबी तौर पर जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कांग्रेस के 10 विधायकों ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया है. रूपाला, मंडाविया और यागनिक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन राठवा ने इसमें देर की जिससे कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार को लेकर अटकलें बढ़ गयी और राजीव शुक्ला के नाम की चर्चा शुरू हो गयी. वहीं, तीन बजे की अंतिम समय सीमा से करीब आधा घंटा पहले और दोपहर ढाई बजे के बाद राठवा यहां चुनाव अधिकारी के कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे और अपना नामांकन पत्र सौंपा.
बाद में, भाजपा के राणा ने भी पार्टी से तीसरे उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. राठवा, वलेरा और राणा का नामांकन आखिरी आधे घंटे में दाखिल हुआ. इस बीच, प्रकाश मुलानी नाम के एक व्यक्ति ने भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने इस बात से इनकार किया है कि मुलानी उनसे जुड़े हुए हैं. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.
गौरतलब है कि 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 99 और विपक्षी कांग्रेस के 77 विधायक हैं. दोनों पार्टियां दो- दो उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में हैं क्योंकि प्रति उम्मीदवार वोटों की न्यूनतम संख्या 38 है. भाजपा ने कहा कि राठवा के नामांकन दाखिल करने में देर होना और वलेरा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरना यह दर्शाता है कि पार्टी में अंदरूनी कलह तेज है. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि सोमवार के प्रकरण ने कांग्रेस खेमे में अंदरूनी कलह को सामने ला दिया. इससे कांग्रेस विधायकों का वोट बंट सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के अंदरूनी कलह का फायदा उठाने के लिए राणा को तीसरे उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. नामांकनपत्र दाखिल करने में देरी के बारे में पूछे जाने पर राठवा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक कागजात प्राप्त करना था.