बेंगलुरु : राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. चंद्रशेखर कर्नाटक विधानसभा से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए हैं. सोमवार को बेंगलुरु में कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष वीएस येदुयुरप्पा, वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार और शोभा करंडलाजे की मौजूदगी में वे भाजपा में शामिल हुए. इससे ठीक एक दिन पहले उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद 54 वर्षीय राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य भाजपा को मजबूत करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को राज्य में सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने मौजूदा शासन को कर्नाटक का सबसे काला समय बताया. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं और वहां भाजपा को पास 43 सीटें हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार को अगर पांच साल और मिल जाएगा तो कर्नाटक और बेंगलुरु ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगा जहां से वह वापस नहीं आ सकेगा.
राजीव चंद्रशेखर एक उद्योगपति व एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने 1981 में एक आइटी फर्म से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और फिर 1994 में बीपीएल मोबाइल की स्थापना की थी. बाद में उन्होंने 1.1 बिलियन डॉलर में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी एस्सार ग्रुप को बेच दी. राजीव चंद्रशेखर संसद में स्वयं द्वारा उठाये गये मुद्दों को लेकर चर्चा में आते रहते हैं.