बोले नरेश अग्रवाल- मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई, तो मैं खेद प्रकट करता हूं
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) से भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन के बारे में अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा है कि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश किया गया. अग्रवाल ने कहा ‘‘मेरी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने […]
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) से भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन के बारे में अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा है कि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.
अग्रवाल ने कहा ‘‘मेरी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी. अगर मेरे बयान से किसी की भावनायें आहत हुई हों तो उसके लिये मैं खेद प्रकट करता हूं.’ उल्लेखनीय है कि सपा द्वारा उच्च सदन के लिये फिर से टिकट नहीं देने से नाराज अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने के बाद जया बच्चन का नाम लिये बिना कहा कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट देने से इनकार कर दिया और फिल्मों में काम करने वाली और नाचने वाली को उम्मीदवार बनाया है.
सपा ने अग्रवाल के बजाय जया बच्चन को राज्यसभा के लिये पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. अग्रवाल ने इससे नाराज होकर सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया. अग्रवाल ने हालांकि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश करने का भी दावा करते हुये कहा ‘‘मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी.’
अग्रवाल के बयान की निंदा का दौर तब शुरू हुआ जब भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसे अस्वीकार्य करार दिया। स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि अग्रवाल का भाजपा में स्वागत है किंतु जया बच्चन के बारे में दिया गया उनका बयान अनुचित और अस्वीकार्य है.