NEET के लिए अप्लाई करने की तिथि समाप्त, 15 से कर सकेंगे करेक्शन

NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए अॅानलाइन अप्लाई करने की तिथि कल समाप्त हो गयी. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को एक अवसर दिया जायेगा अपने-अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का. जिन उम्मीदवारों ने NEET का फॉर्म भरा है उनके पास सुनहरा अवसर है कि वे यह देख लें कि कहीं उनके फॉर्म में कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 5:22 PM

NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए अॅानलाइन अप्लाई करने की तिथि कल समाप्त हो गयी. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को एक अवसर दिया जायेगा अपने-अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का. जिन उम्मीदवारों ने NEET का फॉर्म भरा है उनके पास सुनहरा अवसर है कि वे यह देख लें कि कहीं उनके फॉर्म में कोई गलती तो नहीं रह गयी है और अगर रह गयी है, तो उसे सुधार लें. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सुधार करने का मौका आपको एक ही बार मिलेगा. उम्मीदवार 15 मार्च से अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

फॉर्म भरने के बाद आप जहां सुधार कर सकते हैं, वह है :-

1. अपने पहचान पत्र को चेक करें और अगर सुधार की जरूरत हो तो कर लें.
2. जन्मतिथि सही लिखें
3. अपना लिंग सही भरें
4. अपने राज्य का कोड सही भरें
5. कैटेगरी को सही कर लें अगर आपने गलत भरा हो
6. विकलांगता स्थिति को स्पष्ट करें
7. परीक्षा देने की भाषा का स्पष्ट उल्लेख करें
8. परीक्षा केंद्र का स्पष्ट उल्लेख करें
9. 12वीं में प्राप्त अंक का प्रतिशत बतायें
10. चेक करें कि आपके माता-पिता का नाम सही लिखा गया है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version