छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ के शहीद जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि, घर रवाना किया जाएगा शव
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सल हमले में शहीद हुए नौ जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर रवाना किया जाएगा. मंगलवार को सीआरपीएफ के नौ जवान एक लैंडमाइंस विस्फोट में शहीद हो गये थे. यह घटना तब हुई थी जब जवानों की गाड़ी लैंडमाइंस के […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सल हमले में शहीद हुए नौ जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर रवाना किया जाएगा. मंगलवार को सीआरपीएफ के नौ जवान एक लैंडमाइंस विस्फोट में शहीद हो गये थे. यह घटना तब हुई थी जब जवानों की गाड़ी लैंडमाइंस के ऊपर से गुजर रही थी. नक्सलियों की इस कार्रवाई में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये थे. इस दुर्घटना के तुरंत बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ डीजी को छत्तीसगढ़ जाने का निर्देश दिया था.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह व राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों की इस कार्रवाई की कठोर शब्दों में निंदा की थी और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की थी.