मेरे लिए शब्दकोश में नये अपशब्द तलाशते हैं सोनिया और राहुलः मोदी

गाजीपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें गालियां देकर उनका समर्थन करते रहते हैं और उनके लोग नये-नये अपशब्दों की तलाश में दुनिया भर के शब्दकोश खंगालते रहते हैं. मोदी ने गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 5:02 PM

गाजीपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें गालियां देकर उनका समर्थन करते रहते हैं और उनके लोग नये-नये अपशब्दों की तलाश में दुनिया भर के शब्दकोश खंगालते रहते हैं.

मोदी ने गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा ‘‘मां-बेटे (सोनिया और राहुल) सुबह शाम नई नई गालियां देकर मोदी को सपोर्ट (समर्थन) करते रहते हैं. चूंकि वे देश की सभी डिक्शनरियों (शब्दकोश) में लिखी गालियां मुझे दे चुके हैं. इसलिये उनके लोग सारी रात दुनिया भर के शब्दकोश खोजकर नई-नई गालियां लाते हैं.’’

उन्होंने सोनिया के ‘उंच-नीच’ की राजनीति सम्बन्धी कल की तल्ख टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा ‘‘सोनिया जी ने उंच-नीच की राजनीति की बातें शुरु की हैं. सोनिया जी..हमारे देश में उंच-नीच और छुआछूत की राजनीति किसने की है? मैं पूछना चाहता हूं. देश आपसे हिसाब मांग रहा है.’’ मोदी ने मिसाल देते हुए कहा ‘‘केरल में कांग्रेस की सरकार के एक मंत्री मुझसे मिलने आये. वे गुजरात के विकास का माडल देखने गये थे. मेरे साथ उनकी फोटो अखबार में छप गयी. कांग्रेस ने और केरल के मुख्यमंत्री ने उनसे जवाब तलब किया, क्या यह छुआछूत की राजनीति नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात माडल को आत्मसात करने की पैरवी करने वाले एक मुसलमान कांग्रेस सांसद को पार्टी से निकाल दिया गया. भारत रत्न लता मंगेशकर ने कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो अच्छे दिन आएंगे. इस पर कांग्रेस नेताओं ने लता से भारत रत्न वापस लेने की मांग की. यह उंच-नीच की राजनीति है या नहीं, यह छुआछूत की राजनीति है या नहीं.’’

Next Article

Exit mobile version