बोलीं ममता,दिल्ली में होती तो मोदी को जेल भेज देती

बरहमपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है और अगर वह दिल्ली में होतीं तो मोदी को जेल भेज देतीं. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक चुनावी सभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 7:15 PM

बरहमपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है और अगर वह दिल्ली में होतीं तो मोदी को जेल भेज देतीं.

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘उनमें (कांग्रेस में) साहस नहीं है. यह डर से सहमी हुई पार्टी है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं. क्या वह पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के प्यार में डूबी हुई है.’’

16 मई के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजे जाने संबंधी नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस की जगह मैं दिल्ली की सत्ता में होती तो मैं नरेंद्र मोदी की कमर में रस्सी बांधकर उन्हें जेल भेज देती.’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस पार्टी ने शुरु में ही भाजपा पर दबाव बनाया होता तो उन्हें अब इतनी बात करने की हिम्मत नहीं पडती.’’ ममता ने कहा कि ऐसा माहौल बना दिया गया है जैसे कि मोदी प्रधानमंत्री बन गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे के जन्म से पहले मोदीबाबू की शादी की तारीख तय हो गयी है.’’

Next Article

Exit mobile version