मौत से पहले स्टीफन हॉकिंग्स की अंतिम चेतावनी, 200 सालों में बर्बाद हो जायेगी पृथ्वी
नयी दिल्ली : ब्रह्मांड के रहस्य आसानी से समझाने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग्स अब नहीं रहे . उनके जाने के बाद कई रिसर्च और खोज पर चर्चा हो रही है . यहां हम उनकी चेतावनी लेकर आपके सामने आये हैं, उन्होंने कहा था इंसान 200 सालों में पृथ्वी छोड़ दें. निधन से कुछ महीने पहले […]
नयी दिल्ली : ब्रह्मांड के रहस्य आसानी से समझाने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग्स अब नहीं रहे . उनके जाने के बाद कई रिसर्च और खोज पर चर्चा हो रही है . यहां हम उनकी चेतावनी लेकर आपके सामने आये हैं, उन्होंने कहा था इंसान 200 सालों में पृथ्वी छोड़ दें. निधन से कुछ महीने पहले ही उन्होंने आगाह किया था. जलवायु परिवर्तन, आधुनिक और खतरनाक हथियार बढ़ती जनसंख्या जैसे कई कारण है जिस वजह से पृथ्वी खत्म हो सकता है. लोगो को बचना मुश्किल होगा. अगर इंसान दूसरे ग्रह में बस जाए तभी बच पायेगा.
पृथ्वी के खत्म होने के पीछे उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग को जिम्मेदार ठहराया था. हॉकिंग ने यह चेतावनी पिछले साल जुलाई में जारी की थी. हॉकिंग ने कहा था कि जस तरह हमारे भौतिस संसाधन का दोहन हो रहा है यह बड़ा खतरा था. बदलते जलवायु अब विनाशकारी संकेत दे रहे हैंबढ़ते तापमान से बर्फ पिघल रहा है, जानवरों का शिकार हो रहा है कई प्रजातियां लुप्त हो गयी.
वनों की कटाई लगातार जारी है. हरियाली नहीं बढ़ी और ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम नहीं हुआ तो पृथ्वी इतनी गर्म हो जायेगी कि यहां रहना मुश्किल होगा. तकनीक के विकास के साथ- साथ पृथ्वी और प्रकृति की भी चिंता करनी होगी. आज पृथ्वी को सिर्फ इससे नहीं बढ़ते खतरनाक हथियार भी इसका बड़ा कारण बन सकते है. परमाणु या जैविक युद्ध के जरिए भी मानव जाति का विनाश संभव है.