उपचुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में शरद पवार से मिले राहुल गांधी, भाजपा विरोधी मोर्चे पर चर्चा
नयी दिल्ली : मंगलवार को सोनिया गांधी के विपक्ष को रात्रिभोज और बुधवार को उत्तरप्रदेश-बिहार में विपक्षी पार्टियों की चुनावी जीत के बाद विपक्ष के नेताओं के हौसले बुलंद हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की. शरद […]
नयी दिल्ली : मंगलवार को सोनिया गांधी के विपक्ष को रात्रिभोज और बुधवार को उत्तरप्रदेश-बिहार में विपक्षी पार्टियों की चुनावी जीत के बाद विपक्ष के नेताओं के हौसले बुलंद हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की. शरद पवार से राहुल गांधी की इस मुलाकात के दौरान उनकी बेटी व सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. राहुल गांधी इस महीने के अंत में तृणमूल कांग्रेस की चीफ व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे.
27 और 28 मार्च को ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर रहेंगी और वहां फेडरल फ्रंट की बैठक में शामिल होंगी. फेडरल फ्रंट की बैठक शरद पवार ने ही बुलायी है.
शरद पवार का देश की राजनीति में बड़ा कद है और विपक्षी दलों को कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट करने में वे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इसी तरह समाजवादियों के बिखरे धड़ाें को एक साथ लाने में शरद यादव मददगार साबित हो सकते हैं. ध्यान रहे कि कल उत्तरप्रदेश नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी.
पढ़ें यह खबर :