CBSE का दावा, पेपर लीक नहीं हुआ, शरारती तत्वों ने पेपर लीक की खबर फैलाई
नयी दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं का पेपर लीक होने की खबर को खारिज कर दिया और कहा कि कुछ शरारती तत्वोंने पेपर लीक होने की खबर को फैलाया. दरअसल पेपर लीक होने की बात महज अफवाह है. आज सुबह ऐसी खबर आयी थी कि 12वीं परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, […]
नयी दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं का पेपर लीक होने की खबर को खारिज कर दिया और कहा कि कुछ शरारती तत्वोंने पेपर लीक होने की खबर को फैलाया. दरअसल पेपर लीक होने की बात महज अफवाह है. आज सुबह ऐसी खबर आयी थी कि 12वीं परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, आज एकाउंट का पेपर था. पेपर लीक होने की खबर आने के बाद सीबीएसई ने मामले की जांच शुरू कर दी, जांच के बाद सीबीएसई की ओर से यह दावा पेश किया गया कि पेपर लीक होने की खबर गलत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही वाट्सएप पर एकाउंट का पेपर वायरल हो रहा था.
Received complaints of Class 12 CBSE Accountancy paper being leaked.Asked officers of Directorate of Education to investigate&lodge complaint with CBSE.Swift action must be taken,so tht hard-working students don't suffer due to negligence of CBSE: M Sisodia,Delhi Dy CM (file pic) pic.twitter.com/W3CC18zXT9
— ANI (@ANI) March 15, 2018