नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से मानहानी मामले में लिखित माफी मांग ली है.
केजरीवाल ने अपने माफीनामे में लिखा, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान की गई रैलियों में कई बार आप पर ड्रग रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. यह राजनीतिक मसला बन गया था. अब मुझे पता चला कि मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इधर मजीठिया ने कहा, उन्होंने केजरीवाल को माफ कर दिया है.बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक क्षण है. क्योंकि एक सीटिंग मुख्यमंत्री ने मुझसे अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है.
It is an historical moment for me personally and may be otherwise also where a sitting chief minister has apologised for the remarks he had made : Bikram Singh Majithia in Chandigarh pic.twitter.com/iddtwMg6II
— ANI (@ANI) March 15, 2018
केजरीवाल ने आगे लिखा, मैंने जो भी आरोप आपके ऊपर लगाये थे सभी को वापस लेता हूं. मेरे लगाये आरोपों से आपके परिवार, दोस्तों और समर्थकों की भावनाओं को जो ठेस पहुंची उसके लिए मैं आपसे लिखित माफी मांगता हूं.
* केजरीवाल ने क्या लगाया था आरोप
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों में कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो सबसे पहले बिक्रम सिंह मजीठिया को जेल पहुंचाएंगे. उन्होंने लोगों से कहा था कि अगर मजीठिया और उनके गैंग को जेल में पहुंचाना है तो ‘आप’ को वोट करें. उन्होंने मजीठिया को ड्रग तस्करों का सरगना बताया था. केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि मजीठिया नशे का कारोबार करता है.
गौरतलब हो कि मजीठिया ने केजरीवाल के खिलाफ अमृतसर कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद केजरीवाल की परेशानी बढ़ गयी थी.
* केजरीवाल को लेनी पड़ी थीजमानत
मजीठिया मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह और आशीष खेतान को कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी थी. उस समय केजरीवाल ने कोर्ट में पेश होने से पहले कहा था कि मजीठिया में हिम्मत है तो 6 महीने में मुझे गिरफ्तार करके दिखा दें, नहीं तो 6 महीने बाद मैं मजीठिया को गिरफ्तार करके दिखाउंगा.