जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में हथियार नहीं छीन पाने के बाद भागे आतंकी, एक घर में छुपे
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में भाजपा के एक नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का हथियार छीनने के नाकाम प्रयास के बाद तीन आतंकियों के एक घर में छिपे होने की संभावना है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के बलहामा में भाजपा नेता अनवर खान के पीएसओ […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में भाजपा के एक नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का हथियार छीनने के नाकाम प्रयास के बाद तीन आतंकियों के एक घर में छिपे होने की संभावना है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के बलहामा में भाजपा नेता अनवर खान के पीएसओ कांस्टेबल बिलाल अहमद की सर्विस राइफल छीनने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि खान के साथ के पुलिसकर्मी ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया. इस दौरान अहमद गोली लगने से घायल हो गये. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाप्राप्त शख्स के पीएसओ से हथियार छीनने की नाकाम कोशिश के बाद गोलीबारी हुई और तीनों आतंकवादी किसी अज्ञात जगह पर छिप गये.’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमद को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है. आतंकियों के साथ गोलीबारी में एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की.
जम्मू कश्मीर में हथियारों, विस्फोटक के साथ तीन आतंकवादी गिरफ्तार
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की. पुलिस ने कहा कि वे हमला करने के इरादे से बड़गाम गये थे. पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने पर, पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री सहित अन्य वस्तुएं जब्त की गयीं.
अधिकारियों ने कहा कि उनके पास से तीन पिस्तौल, चार मैगजीन और 12 कारतूस भी बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान फैजान उल जमान भट, सज्जाद अहमद डार और मियांसर अहमद डार के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन आतंकवादियों द्वारा प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया.