आयुक्तों के बीच कोई मतभेद नहीं :चुनाव आयोग

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने अपने तीनों आयुक्तों के बीच मतभेद की बात को शुक्रवार रात खारिज कर दिया और कहा कि वह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को निपटारा त्वरित गति से करता है. वाराणसी में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देने को लेकर भाजपा के आरोपों पर चुनाव आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 1:15 AM

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने अपने तीनों आयुक्तों के बीच मतभेद की बात को शुक्रवार रात खारिज कर दिया और कहा कि वह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को निपटारा त्वरित गति से करता है. वाराणसी में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देने को लेकर भाजपा के आरोपों पर चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘पूरी तत्परता’’ से काम किया और जिला प्रशासन से जमीनी वास्तविकता की पुष्टि करने के बाद इसकी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा डीजीपी स्तर पर फिर से पुष्टि की गयी तथा भाजपा के नेताओं को उपयुक्त जवाब भेजा गया.

आयोग ने बयान में कहा, ‘‘ पूर्ण आयोग यह स्पष्ट करना चाहेगा कि तीनों आयुक्तों से जुडा शीर्ष नेतृत्व एक टीम के रुप में काम करता है तथा अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का दृढता और जरुरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन कर रहा है.’’ बयान में कहा गया है कि चुनाव निकाय ‘‘ पुष्टि करता है कि आयुक्तों के बीच पूर्ण समन्वय है तथा सभी फैसले पर्याप्त विचार विमर्श के बाद और सर्वसम्मति से किए जाते हैं.’’ चुनाव आयोग के इस बयान के कुछ घंटे पहले ही चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा ने एक समाचार चैनल से कहा था कि अगर तीनों आयुक्तों के बीच कोई भी मतभेद हो तो उसे सार्वजनिक नहीं होना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा नेता अरुण जेटली के पत्रों का तुरंत जवाब देना चाहिए था.ब्रह्मा ने कहा कि बेनियाबाग इलाके मे रैली आयोजित करने को लेकर वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी और भाजपा के बीच संवादहीनता रही.

बयान में कहा गया है कि वाराणसी मामले में ‘‘आयोग ने पूरी तत्परता से काम किया और जिला प्रशासन से जमीनी वास्तविकता की पुष्टि करने के बाद इसकी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा डीजीपी स्तर पर फिर से पुष्टि की गयी तथा पार्टी के नेताओं को उपयुक्त जवाब भेजा गया. बयान में कहा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और चुनाव आयुक्तों नसीम जैदी तथा एच एस ब्रह्मा ने इसे अनुमोदित किया है.

आयोग ने इस बात से इंकार किया कि चुनाव नियमों के उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई करने में उसने सामान्य से अधिक समय लिया है. बयान के अनुसार अधिकतर शिकायतों का मुस्तैदी से निपटारा किया जाता है. हालांकि ऐसे विषयों में, जिनमें क्षेत्र से सूचना की जरुरत होती है और आगे जांच की जरुरत होती है, कुछ ज्यादा समय लगता है और उसके अनुरुप उनका निपटारा किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version