केजरीवाल ने भी वाराणसी में दिखाई ताकत, मोदी पर बरसे
वाराणसी: भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवल ने भी रोड शो किया और मोदी पर ‘‘हेलीकॉप्टर की तथा भ्रष्ट राजनीति’’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि 16 मई के नतीजों के बाद भाजपा और कांग्रेस ‘‘बिखर’’ जाएंगी. केजरीवाल […]
वाराणसी: भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवल ने भी रोड शो किया और मोदी पर ‘‘हेलीकॉप्टर की तथा भ्रष्ट राजनीति’’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि 16 मई के नतीजों के बाद भाजपा और कांग्रेस ‘‘बिखर’’ जाएंगी.
केजरीवाल ने कहा कि यह ऐसा चुनाव है जो देश की ‘‘दिशा और भाग्य’’ बदल देगा. पांच घंटे से अधिक समय तक चले रोडशो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ यह चुनाव हिन्दुओं और मुस्लिमों दोनों द्वारा लडा जा रहा है तथा भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दो लाख मतों के अंदर से हार होगी जिसके बाद भाजपा समाप्त हो जाएगी’’
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी में आप के कुमार विश्वास से कम से कम एक लाख मतों के अंतर से हार रहे हैं जिसके बाद कांग्रेस ‘‘टुकडों में बिखर जाएगी.’’ आप नेता ने कहा कि इस साल मुलायम सिंह यादव और जयललिता जैसे क्षेत्रीय नेता भले ही सरकार बनाने का प्रयास करें लेकिन है एक या दो साल में टूट जाएंगे. इसके बाद नए चुनाव होंगे जिसमें आप को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलेगा.
केजरीवाल ने चुनावों के पहले उन सर्वेक्षणों को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा जिनमें मोदी को बडी जीत मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है. उन्होंने जनसभा में एक कविता का भी पाठ किया और लोगों के बीच सौहाद्र्र एवं भाईचारा का आह्वान किया. वाराणसी की व्यस्त सडकों के बीच से गुजरता हुआ रोडशो करीब 10 किलोमीटर लंबा चला और इस दौरान शहर जैसे ठहर सा गया. रोडशो के मार्ग में लोग घंटों केजरीवाल को देखने के लिए प्रतीक्षा करते रहे. केजरीवाल एक खुली गाडी में लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
रोडशो में वाराणसी के बाहर के लोग भी बडी संख्या में शामिल हुए. स्थानीय लोगों के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी खासी संख्या में शामिल हुए. पूरे रोडशो के दौरान स्थिति नियंत्रण में रही। एक समय भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की कार रोडशो में शामिल गाडियों के काफिले के सामने से गुजरी. आप नेता कुमार विश्वास इस बारे में केजरीवाल को कुछ बताते देखे गए. रोडशो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गेट से शाम चार बजे शुरु हुआ और अंतत: करीब साढे बजे रात में मैदागिन इलाके में टाउन हाल मैदान में समाप्त हुआ. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
केजरीवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक चुनाव है और काशी की जनता को तय करना होगा कि वे मोदी की भ्रष्ट राजनीति का समर्थन करेंगे या वे साफ-सुथरी राजनीति को चुनेंगे, प्यार और सम्मान की राजनीति चुनेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मुङो पता है कि आप व्यवस्था को सुधारने के लिए हमारी मुहिम का समर्थन करेंगे. मैं रोहनिया और अन्य आसपास के इलाकों में गया और यह अनुभव हुआ कि 70 प्रतिशत लोग आप का समर्थन करेंगे.’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी गंगा आरती पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने झूठ बोला है. उन्हें गंगा आरती करने की अनुमति दी गयी थी लेकिन उन्होंने नहीं की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल अपनी पत्नी के साथ गंगा आरती की. किसी ने हमें नहीं रोका. जो व्यक्ति राजनीति के लिए गंगा आरती का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है और इसे राजनीतिक रंग दे रहा है, उसका समर्थन नहीं किया जाना चाहिए.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘वह (मोदी) चुनाव से पहले दो घंटे के लिए हेलीकॉप्टर से आये. क्या आपको लगता है कि वह चुनावों के बाद यहां आएंगे. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. मैं हमेशा काशी के लिए और आपकी मदद के लिए आपके साथ रहूंगा. इस बार हेलीकॉप्टर की राजनीति काम नहीं करेगी.’’ अपनी जीत का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर सांप्रदायिक और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है और मीडिया को भी पैसे दिये जा रहे हैं.
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के दावों और कुछ मीडिया रिपोटोर्ं के विपरीत मोदी बुरी तरह हार का सामना करेंगे क्योंकि वाराणसी की जनता वास्तविकता जानती है. गर्मी के मौसम में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है और सियासत भी उबाल ले रही है. कल यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोडशो करेंगे और पार्टी के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगेंगे.
केजरीवाल यहां करीब एक महीने से जमकर प्रचार कर रहे हैं और खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पसीना बहा रहे हैं. आज रोडशो में पार्टी के कई बडे नेता शामिल हुए. इन नेताओं में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, कुमार विश्वास, शाजिया इल्मी, गुल पनाग, योगेंद्र यादव, जावेद जाफरी, राखी बिडला और जरनैल सिंह शामिल हैं. रैली को कुमार विश्वास ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अमेठी में कांग्रेस की हार निश्चित है.