आप में केजरीवाल की माफी पर संग्राम, भगवंत मान ने इस्तीफा दिया, बैठक शुरू
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज फेसबुक पोस्ट लिखकर इस संबंध में सूचना दी है. भगवंत मान ने लिखा है- मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. लेकिन ड्रग माफिया और पंजाब में हर […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज फेसबुक पोस्ट लिखकर इस संबंध में सूचना दी है. भगवंत मान ने लिखा है- मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. लेकिन ड्रग माफिया और पंजाब में हर तरह के करप्शन के खिलाफ मैं एक आम आदमी की तरह लड़ता रहूंगा.
भगवंत मान का इस्तीफा देना आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है. बताया जा रहा है कि भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से नाराज थे.कल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से मानहानि मामले में लिखित माफी मांग ली, तो भगवंत मान की नाराजगी और बढ़ गयी और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
आम आदमी पार्टी में केजरीवाल की माफी से नाराजगी बहुत बढ़ गयी है और भगवंत मान के इस्तीफे के बाद वहां बैठक शुरू हो गयी है. केजरीवाल की माफी वहां किसी को रास नहीं आ रही हैं.वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विक्रम सिंह मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर ने कहा कि इससे आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है. वे धोखे की राजनीति करते हैं, मेरे भाई पर झूठा आरोप लगाया गया था. पंजाब में चुनाव अभियान के दौरान केजरीवाल ने सिर्फ झूठ बोला और गलत प्रचार किया.