जेएनयू में लड़कियों के एक ग्रुप ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गायब हुई लड़की ने किया था ‘ईमेल’
नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कल एक रिसर्च स्कॉलर के गायब होने की खबर आयी थी, वहीं आज यह खबर आ रही है कि यूनिवर्सिटी में लड़कियों के एक ग्रुप ने एक प्रोफेसर पर भ्रष्टाचार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हिंदुस्तान टाइम्स […]
नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कल एक रिसर्च स्कॉलर के गायब होने की खबर आयी थी, वहीं आज यह खबर आ रही है कि यूनिवर्सिटी में लड़कियों के एक ग्रुप ने एक प्रोफेसर पर भ्रष्टाचार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आरोपी प्रोफेसर लाइफ साइंस के शिक्षक हैं. सूत्रों का कहना है कि कल गायब हुई लड़की ने आरोपी प्रोफेसर को ईमेल करके यौन उत्पीड़न की बात कही थी.
गौरतलब है कि जेएनयू की स्कॉलर 10 तारीख से गायब थी और उसके पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू की थी. कल वह लड़की वापस आ गयी और उसने कहा था कि वह खुद कहीं गयी थी. पुलिस ने उक्त लड़की से कहा है कि वह पुलिस के सामने उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराये.
डीसीपी डूम्बेरे ने लड़की द्वारा पुलिस को भेजे ईमेल के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जिस ईमेल की चर्चा की जा रही है, उसके बारे में कहा जा रहा है कि लड़की ने प्रोफेसर को ‘कैरेक्टरलेस’ लिखा है और कहा है कि आप एक ऐसा पैटर्न बना देते हैं, जिसमें लड़कियां खुद को बेकार समझने लगती हैं.
लापता बतायी गयी जेएनयू की रिसर्च स्कॉलर पूजा कसाना सुरक्षित मिलीं, बताया खुद से गयी थी
जिन नौ लड़कियों ने सामने आकर प्रोफेसर की शिकायत की है उसमें कुछ एक्स स्टूडेंट और करेंट स्टूडेंट शामिल हैं. इनका कहना है कि प्रोफेसर लड़कियों से सेक्स की खुली डिमांड करता है और हर लड़की के शरीर पर अश्लील कमेंट करता है. अगर कोई लड़की उसका विरोध करती है, तो वह उसके रिसर्च कैरियर को खराब करने की धमकी देता है.
हालांकि इन आरोपों का जवाब देने के लिए उक्त शिक्षक उपलब्ध नहीं थे, लेकिन विश्वविद्यालय के रेक्टर चिंतामणि महापात्रा ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी उससे पहले यह बेकार की बातें हैं, क्योंकि आजकल कई तरह के आरोप लगते रहते हैं.