21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी का वैज्ञानिकों से अपील : स्कूली बच्चों संग हर साल बिताएं 100 घंटे, स्टीफन हाॅकिंग ने माना था दोस्त

इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में देश के वैज्ञानिकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्कूली बच्चों के साथ साल में करीब 100 घंटे जरूर बिताएं. प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस तीन दिवसीय विज्ञान सम्मेलन में देशभर से कम से कम […]

इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में देश के वैज्ञानिकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्कूली बच्चों के साथ साल में करीब 100 घंटे जरूर बिताएं. प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस तीन दिवसीय विज्ञान सम्मेलन में देशभर से कम से कम 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. 5,000 प्रतिनिधियों में से 2,000 वैज्ञानिक हैं.पीएम ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रो यशपाल, प्रो यूआर राव और डॉ बलदेव राज को याद किया. पीएम ने स्टीफन हॉकिंग को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्टीफन दो बार भारत आये और हमें अपना दोस्त माना.

इसे भी पढ़ेंः परीक्षा को लेकर है तनाव, तो पीएम से सीधे करें सवाल, 16 फरवरी को करेंगे संवाद

मोदी ने कहा कि मणिपुर यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा काम कर रही है. ऐसा सिर्फ दूसरा बार हुआ है, जब भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नॉर्थ ईस्ट में किया गया हो. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के विकास की नीति पर दोबारा रिसर्च किया जाये. कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए सरकार ने काफी काम किया है, जिसमें कई तरह की रिसर्च इंस्टीट्यूट को बनाने का काम भी है. हमने बंबू नीति में बदलाव किया, नॉर्थ ईस्ट के लिए ये काफी बड़ा फैसला है.

उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज के लिए विज्ञान की काफी जरूरत है. क्या हमारे देश में बच्चों को सही तरीके से विज्ञान की जानकारी है, इस बात पर सोचना होगा. मैं वैज्ञानिकों से अपील करुंगा कि हर साल करीब 100 घंटे स्कूली बच्चों के साथ बिताएं, इससे भारत का उज्जवल भविष्य तैयार होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का निर्णय लिया है. पूरी दुनिया ने टीबी को खत्म करने के लिए 2030 का लक्ष्य रखा है, लेकिन भारत 2025 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश में सौर ऊर्जा को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है.
प्रधानमंत्री यहां लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मेरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को विश्वविद्यालय और प्रतिनिधियों के रहने वाले होटलों में तैनात किया गया है.
इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो. मोहम्मद युनूस, प्रो. हीरोशी अमानो और दलाई लामा भी शरीक हो सकते हैं. हालांकि, कुछ ही दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि केंद्र सरकार की कथित बेरुखी के कारण दलाई लामा इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.दरअसल, हाल ही में दलाई लामा का नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद ऐसी अटकलें बतायी जा रही थीं कि दलाई लामा सरकार से नाराज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें