विपक्ष के लिए बुरी खबर, भाजपा के साथ बनी रहेगी शिवसेना !

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पार्टी के आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करने के बावजूद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने आज कहा कि शिवसेना अपने सबसे पुराने सहयोगी के साथ बनी रहेगी. दानवे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम 25 सालों से गठबंधन में थे. पिछले चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 11:21 PM
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पार्टी के आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करने के बावजूद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने आज कहा कि शिवसेना अपने सबसे पुराने सहयोगी के साथ बनी रहेगी.
दानवे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम 25 सालों से गठबंधन में थे. पिछले चुनाव को छोड़कर हम हमेशा साथ रहे हैं. ‘उन्होंने इस बात को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या शिवसेना राजग एवं सरकार से निकल जाएगी.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी छह अप्रैल को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली के साथ अपना स्थापना दिवस मनाएगी जिसमें करीब तीन लाख पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version