बीएचयू में गुल पनाग,वीजे रघु को छात्रों ने खदेड़ा
वाराणसी: अभिनेत्री और ‘आप’ नेता गुल पनाग तथा एमटीवी शो रोडीज से मशहूर वीजे रघु को शुक्रवार को बीएचयू परिसर में कथित तौर पर बदसलूकी का सामना करना पड़ा. यहां आम आदमी पार्टी के समर्थकों और कथित रूप से एवीवीपी से जुड़े छात्रों के के बीच झड़प हो गयी. आप नेताओं ने बताया कि पनाग […]
वाराणसी: अभिनेत्री और ‘आप’ नेता गुल पनाग तथा एमटीवी शो रोडीज से मशहूर वीजे रघु को शुक्रवार को बीएचयू परिसर में कथित तौर पर बदसलूकी का सामना करना पड़ा. यहां आम आदमी पार्टी के समर्थकों और कथित रूप से एवीवीपी से जुड़े छात्रों के के बीच झड़प हो गयी. आप नेताओं ने बताया कि पनाग और रघु सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने बीएचयू परिसर में प्रचार के दौरान उनके साथ बदसलूकी की.
रघु ने किया ट्वीट : रघु ने घटना के तत्काल बाद ट्वीट किया,‘कुछ देर पहले ही बीएचयू के भीतर दो लड़कों ने लाठियों के साथ हमला किया. वे बाहरी थे. बीएचयू के लड़कों ने उन्हें खदेड़ दिया.’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा,‘क्या वाराणसी में ऐसा होता है कि मेहमानों का स्वागत नहीं किया जाता. मैं इसे नहीं मानता.’